November 29, 2024

ग्राम जवां में परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को लेकर कैम्प का आयोजन : एडीसी

Faridabad/Alive News: एसडीएम त्रिलोक चंद ने बुधवार को बल्लभगढ़ ब्लॉक स्थित गाँव जवां का दौरा किया व खुला दरबार लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी। ग्रामवासियों द्वारा अधिकारीयों के समक्ष पानी निकासी, टूटी सडकें, खाद व बिजली आपूर्ति से सम्बंधित समस्याएं रखीं। जिसपर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने मौके पर ही मौजूद सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को सख्त आदेश देते हुए ग्रामवासियों की समस्यायों का जल्द-से-जल्द समाधान करने को कहा।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने ग्रामवासियों को बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्किल केंद्र खोले गए हैं जिसमें बच्चे ब्यूटीशन, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई व कढाई जैसे कार्य सीख सकते हैं। ओर अपने हुनर को निखार सकते हैं। लोगों द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त का ध्यान उनके परिवार पहचान पत्र से जुड़ीं त्रुटियों की तरफ लाया गया। जिसपर एडीसी अपराजिता ने गाँव में ही नि:शुल्क कैम्प लगाने के आदेश दिए जिसमें ग्रामवासी उनके परिवार पहचान पत्र में हुई त्रुटियों को सही करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल शुक्रवार को जिला फरीदाबाद में सरकार द्वारा ज़ारी हिदायतों के अनुसार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक प्रमुख योजना है। जिसके तहत राज्य में उन परिवारों की पहचान की जा रही है जिनकी आय 1.80 रुपय से कम है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जाएगा ताकि इन परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 रू लाख तक प्रति वर्ष बढ़ाई जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने गाँव के मॉडल पोंड व जोहड़ के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर ही निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारीयों को इस निर्माण कार्य को निर्धारित में समय में पूरा करने के आदेश दिए। एडीसी ने गाँव के सरकारी स्कूल का भी दौरा किया व मौके पर ही मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल के प्रधानाचार्य को सभी समस्यायों का समाधान के आदेश दिए।

इस मौके पर गाँव की सरपंच नेहा मलिक, डीडीपीओ राकेश मोर, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी, बीडीओ अजीत कुमार, एक्सईएन पंचायती राज गजेंदर सिंह, रेडक्रॉस सचिव बिजेंदर सोरोत सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।