Faridabad/Alive News : एनएच-3 के डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक वॉलीबॉल, थ्रो बॉल साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगता का आयोजित किया गया। खेल-कूद प्रतियोगता का शुभारम्भ 17 को हुआ और आज 21अप्रैल 2023 को समापन हुआ। खेल-कूद प्रतियोगता में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगता में वॉलीबॉल मैच लड़कों के बीच और थ्रो बॉल मैच के बीच हुआ। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने मैच का भरपूर आनंद लिया और प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैच को रोचक बनाने के लिए डीएवी एनएच-3 के पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था।
खेल-कूद प्रतियोगता में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्र-छात्राओ के लिए पासिंग द बॉल, लेमन रेस व एनिमल रेस का आयोजन किया गया। उसी प्रकार कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र–छात्राओ के लिए 50 मीटर रेस, रिले रेस, सैक रेस, शटल रेस, स्लो रेस व रोप स्किपिंग का आयोजन किया गया। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने वाली-बॉल व छात्राओं ने थ्रो बॉल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों का विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साह वर्धन किया। इस खेल कूद प्रतियोगता के आयोजन का मुख्य उदेश्य छात्रों में खेल की भावना विकसित करना था ताकि वे आगे चल कर विभिन्न खेलो में भाग लेकर देश का व स्कूल का नाम रोशन कर सकें। विद्याथियों की इस प्रस्तुति का हमारे सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व सभी विद्यार्थियों ने तालियों से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्रओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल से प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के पूर्व विद्यार्थी पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर रोहित नागर, दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट सुशांत नागर, मेकअप आर्टिस्ट डॉली एवं सपना अदलखा, ऑटो पार्ट्स कंपनी से अंकित कुकरेजा, शिवम शुक्ला पहुंचे।
विशेष पूर्व विद्यार्थी का स्वागत प्रधानाचार्या ज्योति दहिया ने पौधे भेंट कर किया। प्रधानाचार्या ज्योति दहिया ने कहा कि पौधे न केवल एक मधुर स्मृति के प्रतीक होते है, बल्कि जीवन में प्रकृति के महत्व को भी इंगित करते हैं। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगता के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनका अपने प्रेरणादायक वचनों से उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने खेल-विभाग के सभी अध्यापक गणों का उत्साह बढ़ाते हुए उनका धन्यवाद किया उन्हें भी बधाई भी दी। खेल कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास व शान्तिपाठ से हुआ।