May 18, 2025

योजनाओं के लाभ के प्रति किसानों को किया जा रहा जागरूक

Faridabad/Alive News: जागरूकता कैंपाें में किसानाें काे जागरूक किया जा रहा है। बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया गया। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग द्वारा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए। ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सके।

विभाग योजनाओ को ज्यादा से ज्यादा अपनाएंगे। जिससे किसान बागवानी फसले लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानो से आह्वान किया की विभागीय योजनाओं मेरा पानी मेरी विरासत को अपनाकर धान की फसल को छोड़ कर बागवानी की फसले अपनाये जिससे पानी की बचत हो सके तथा अधिक आय प्राप्त कर सके। खेतों में फलदार पौधों के बाग़ लगाने वाले किसानों को बागवानी विभाग अब ज्यादा सब्सिडी देगा।

अब विभाग ने किसानों को मिलने वाली सब्सिडी को बढाकर 50 प्रतिशत तक कर दिया है। सब्सिडी की राशि बाग़ लगाने वालों किसानों को तीन किस्तों में दी जाएगी। अधिक सब्सिडी देकर सरकार का मकसद किसानों की आय व फलों के उत्पादन को बढाना है। एक किमान को अधिकतम 10 एकड़ बाग तक सब्सिडी दी जाएगी। चार केटेगरी में अलग अलग सब्सिडी मिलेगी।बागवानी विभाग ने

चार कैटेगरी बनाई है। चारों कैटेगरी में विमानों को सब्सिडी उसी आधार पर अलग मिलेगी। पहली कैटेगरी में एक एक्ट में छह गात मीटर की दूरी पर 95 पौधे लगाए जाएंगे। इसमें बेर आदि के फलदार पौधे लगा सकते हैं। इसमें जो विमान धान की फसल की जगह बाग लगायेंगे। उन्हें 32500 रुपए प्रति एकड व जो किसान सामान्य जगह पर बाग लगायेंगे। उन्हें 25500 रुपए प्रति एक एकङ सब्सिडी मिलेगी।

पहले साल जो किसान धान की फसल की जगह बाग लगाया उन्हें 19500 रु व सामान्य जगह पर बाग लगाने वाले किसानों को 12500 रुपए दिए जायेंगे, दुसरे व तीसरे साल 6500- 6500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरी केटेगरी में छह छह मीटर पर एक एकड़ में 110 या इससे ज्यादा पौधे अमरूद, नींबू आदि के फलदार पौधे लगेंगे। इसमें जो विज्ञान धान की फसल की जगह बाग लगायेंगे उन्हें 50 हजार रुपए प्रति एकड़ व जो किसान सामान्य जगह पर बाग़ लगायेंगे उन्हें 43000 रु प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी। पहले वर्ष किसान को धान की फसल की जगह बाग़ लगाने पर 30 हजार व सामान्य जगह पर बाग लगाने पर 23000 रुपए दिए जाएंगे, दुसरे व तीसरे साल 10-10 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे।

चौथी कैटेगरी में आठ गुना आठ मीटर दूरी पर टिश्यू कल्चर खजूर के बाग लगाने पर 1 लाख 40 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। इसमें ज्यादातर खजूर के पौधे लगते हैं। पहले साल किसान को 84 हजार, दुसरे व तीसरे साल 28-28 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। सरकार ने बाग लगाने वालों को अब 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। सब्सिडी से किसान का खुद का खर्च बहुत कम हो जाता है। बागवानी में सामान्य फसलों से कहीं ज्यादा आय प्राप्त होती है। सब्सिडी के लिए किसान कार्यालय डबुआ मंडी में संपर्क कर सकते हैं।