Faridabad/Alive News: अक्षय तृतीया व ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा ने सभी डीसीपी, सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को अपने एरिया में पेट्रोलिंग करके शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के दिए निर्देश।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहां है ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें। सभी थाना चौकी प्रभारी अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहेंगे। ईद के अवसर पर कुछ उपद्रवी लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं परंतु फरीदाबाद पुलिस इस प्रकार के तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और यदि कोई भी व्यक्ति समाज में शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईद के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग बाजी कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जाती है ऐसे उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार को सेलिब्रेट करें तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ बयानबाजी में आकर हुड़दंगबाजी ना करें। ऐसे में पुलिस द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कुछ लोग नाबालिक लड़कियों की शादियां कर देते हैं जोकि कानूनन अपराध है ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानून के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्हें किसी नाबालिक लड़की की शादी के बारे में जानकारी हो तो वह इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 या महिला हेल्पलाइन 1098 पर दें।
आमजन से अनुरोध है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा पुलिस के कार्य में सहयोग करें तथा अपने मित्रों को भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रोत्साहित करें।