Faridabad/Alive News: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने शहर की 12 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। अनियमितता पाए जाने पर मुजेसर स्थित दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री के आदेश कर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की।

डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप गहलन के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 मेडिकल स्टोर की जांच की गई। कमियां पाए जाने पर 2 दुकानों को सील कर दिया गया है। मैन मार्किट मुजेसर स्थित भारत मेडिकल स्टोर में 2 एंटी रेबीज और 7 टैटनस के टीके कमरे के तापमान पर बंद रेफीजरेटर पर मिले।
इसके अतिरिक्त श्री बालाजी मेडिकल स्टोर 3 एंटी रेबीज और 3 टैटनास के टीके बिना बंद रिफ्रिग्रेटर के मिले। इन दोनों दुकानों को मौके पर सील कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान मेडिकल स्टोर से प्राप्त दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। संचालकों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिले में जांच अभियान जारी रहेगा।