May 18, 2025

ईएसआईसी मेडिकल प्रशासन कोविड गाइडलाइंस की पालना कराने में दिखा असफल

Pooja Sharma/Alive News

Faridabad: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में हर रोज सैकड़ों लोग दवाइयां लेने आते हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं लगा है। यह बात अलाइव न्यूज़ पड़ताल में सामने आई है।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के किसी भी नोटिस बोर्ड पर काेविड की गाइडलाइंस चस्पा नही की गई है जिन्हे देख कर अस्पताल परिसर में आने वाले आंगनतुक कोविड के नियमों की पालना कर सके। मास्क ना लगाकर सभी लोग सरेआम कोविड व अन्य बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं।

सोमवार को करीब 2 बजे अलाइव न्यूज़ संवाददाता तब कोविड के नियमों की पड़ताल करने सेक्टर 3 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो देखने को मिला कि अस्पताल परिसर में आने वाले आगंतुक सरेआम कोविड गाइडलाइंस की अवहेलना कर रहे है। वहां आने वाले मरीज, स्टाफ कर्मचारी, नर्स और डॉक्टर, किसी के मुंह पर मास्क लगा नही दिखाई दिया।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में जहां सैकड़ों की तादाद में रोज लोग दवाइयां लेने आते हैं। वहां किसी भी व्यक्ति के पास मास्क नहीं था। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चैक कर रहे डॉक्टर्स भी इस बात को नजरअंदाज करते नजर आए।

अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए और दवा लेने के लिए लंबी कतार में बिना सामाजिक दूरी के खड़े हुए देखा गया जो कोविड की नई वेब को बढ़ावा देने के लिए काफी है।

हालांकि, हरियाणा के स्वस्थ मंत्री द्वारा covid नियमों की सख्ती से पालना कराने के लिए जिला उपयुक्तों को आदेश दिए गए है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संस्थान और अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। सभी राजकीय स्कूलों में क्लास रूम भी सैनिटाइज कराए जाने के आदेश दिए गए है। और भीड़ भाड़ वाली मार्केट, सौ से अधिक लोग एकत्रित हो वहा मास्क लगाना जरूरी है।

सामूहिक कार्यक्रम में मास्क अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद भी ईएसआईसी प्रशासन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में covid नियमों की पालना कराने में असफल दिखाई दिया।