Faridabad/Alive News: भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने गांव आनंगपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा कल्याण संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर अपने पूरे जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। सबके साथ समान व्यवहार, समान न्याय व सबके पास समान अधिकार हो बाबासाहेब पहले दिन से ही इसके लिए संघर्ष करते रहे।
प्रधान मंत्री भी इनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। लोगों की सेवा कर रहे हैं। पहले गैस कनेक्शन सिर्फ अमीर परिवारों के पास था लेकिन मोदी ने उज्जवल योजना के तहत 9 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब महिलाओं को दिए और कोई ऐसा घर नहीं छोड़ा जहां गैस कनेक्शन ना हो। पीएम ने जनधन योजना के तहत गरीब लोगों के बैंक खाते खुलवाएं। देश के 130 करोड़ लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाई। मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को पूरी खुराक मिल सके इसके लिए मातृत्व योजना की शुरुआत की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबी रेखा का पैमाना जो कि पूरे देश में 1 लाख 20 हजार था उसको बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार तक किया ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। ये सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर पार्षद रत्न लाल, चमन सिंह, मास्टर तेज राम, पहलवान जयपाल, ताराचंद, धर्म सिंह, बृजलाल, हरि निवास, मनोज, ललित, सुबोध, प्रवेश सहित अन्य मौजूद रहे।