January 23, 2025

स्कूटी साइड करने को लेकर बिजली कर्मचारी को बुरी तरह पीटा

Faridabad/Alive News: स्कूटी साइड करने को लेकर सेक्टर 6 में बिजली कर्मचारी और बाइक सवार तीन युवकों के बीच जमकर कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बाइक सवार तीन युवकों ने बिजली निगम के कर्मचारी को जमकर पीटा। इसके अलावा युवकों ने कर्मचारी के सिर पर हेलमेट से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कर्मचारी के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है। हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित कर्मचारी चिराग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पल्ला स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन कार्यालय में क्लर्क की नौकरी करता है। हनुमान जयंती के दिन अपनी बहन से मिलने सेक्टर 6 जा रहा था इस दौरान रास्ते में उसकी बहन मिल गई।

उसने स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर बहन को प्रसाद दिया और बात करने लगा तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और स्कूटी को साइज करने के लिए उससे लड़ने लगे। जिसके बाद चिराग यादव ने आरोपियों से कहा कि स्कूटी सड़क के साइड में ही खड़ी है जिसके बाद गुस्से में तीनों आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर- 8 में शिकायत दर्ज कराई है।