Faridabad/Alive News: तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भारतीय संस्कृति के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय धार्मिक संस्थान के जनरल सेक्रेटरी एनआरआई जय शर्मा, इंडियन एयर फोर्स से रिटायर्ड एडवोकेट के.एस. भाटी, ब्रह्मकुमारी से सपना दीदी मौजूद रही। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंच पर बच्चों द्वारा अलग- अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रत्येक कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के समक्ष एक संदेश प्रस्तुत करना था।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाली हानियों से लोगों को अवगत कराया। हर एक प्रस्तुति में बच्चों ने सामाजिक सन्देश को दर्शाया जैसे ‘मानसिक तनाव’ पर नाटक प्रस्तुत कर तनाव मुक्त रहने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के 10वीं व 12वीं कक्षा में सत्र 2021-22 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।
मुख्य अतिथि एनआरआई जय शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल जिस उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया था। उसकी झलक बच्चों के द्वारा मंच पर देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को देश भक्ति और भारतीय संस्कृति सिखाई जा रही है। एक दिन स्कूल से निकलने वाले बच्चे देश में अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह विश्व के दर्जनों देशों में घूम कर देख चुके है। लेकिन जो तरुण निकेतन स्कूल में पूरे भारत की विभिन्नता को एकता में पिरोए हुए बच्चों के माध्यम से देखा है। यह काबिले तारीफ है।
स्कूल के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर ने कहा कि सभी विद्यार्थी इस देश के महत्वपूर्ण अंग है जो आगे चल कर विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में ‘तरुण परिवार गीत’ के द्वारा उपस्थित अतिथि गणों, संचालक समिति के सदस्यों, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन हिमांशु तंवर, मैनेजर रूमा तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, उप प्रधानाचार्या राधा चौहान, तरुण तंवर, स्वाति तंवर तथा मुख्य अतिथि गण भी मौजूद रहे।