January 25, 2025

निर्माण कार्य के चलते ऑफिसर कॉलोनी रोड रहेगा बंद

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी से सन फ्लैग चौक, ऑफिसर कॉलोनी तक रोड निर्माण के चलते 10 अप्रैल तक ऑफिसर कॉलोनी तक रोड पूर्णता बंद रहेगा। यातायात पुलिस की तरफ से सैक्टर – 15ए रोड के लिए एडवाईजरी जारी की गयी है। जनता को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए सेक्टर 15 और सेक्टर 14 के रोड खोले गए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रोड निर्माण के चलते अपनी मंजिल को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा जारी कि गई एडवाईजरी का पालन करें। उन्होंने ने बताया कि सैक्टर -15 ए पुलिस चौकी से सनफ्लैग चौक, ऑफिसर कॉलोनी तक रोड तक दिनांक 10 अप्रैल से निमार्ण कार्य होने के चलते अगले कुछ दिनों के लिए यह रोड पूर्णतया बंद रहेगा।

आवागमन में असुविधा से बचने के लिए रूट डायवर्ट किया गया हैं। सैक्टर 15ए गेट नं 1 से गेट नं 4 सैक्टर -16 की तरफ किया गया हैं । लेबर चौक रोड सैक्टर 15 से सनफ्लैग चौक से सैक्टर -15 की तरफ रूट डायवर्ट किया गया हैं ।

सैक्टर- 15 गेट नं 2 , सैक्टर -12 डिवाईडिंग रोड से कम्यूनिटी सैन्टर , सैक्टर -12 कोर्ट की तरफ रूट डायवर्ट किया गया हैं। सैक्टर 15 गेट नं 3 से सैक्टर -14 की तरफ रूट डायवर्ट किया गया हैं । सैक्टर- 15 गेट नं 4 जो पुलिस चौकी 15 ए से RWA गेट सैक्टर -15 की तरफ रूट डायवर्ट किया गया हैं । ताकि आमजन को आवागमन में असुविधा ना हो ।

सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें

यातायात में किसी भी तरह की परेशानी के लिए 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।