Faridabad/Alive News : सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा पद्धति के अनुसार नए सत्र का पहला बैगलेस-डे मनाया गया। भारत में नई शिक्षा पद्धति लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है, इसके साथ साथ छात्रों मे वैश्विक नेतृत्व, सांस्कृतिक समृद्धि, स्वस्थ जीवन, अभिनव कौशल और समस्त मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं को विकसित करना है। नई शिक्षा नीति में काम करके सीखने की दृष्टिकोण को अपनाया गया है।
जीवा पब्लिक स्कूल में भी शिक्षण पद्धति प्रोजक्ट बेस्ड लर्निंग, टॉपिक वर्क एवं क्रियाकलाप आधारित है, यहाँ प्रत्येक छात्रों की सक्रिय भागीदारी र ध्यान केन्द्रित किया जाता है। नई शिक्षा पद्धति के अनुसार कुछ निश्चित दिनों को बैगलेस-डे का भी प्रावधन दिया गया है, इसी आधार पर जीवा स्कूल में भी पहली बार इस विषय पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने सक्रिय रूप से इस अनोखे क्रियाकलाप में भाग लिया। कक्षा छठी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को इस अवसर पर अनेक प्रकार के आवश्यक विषयों से अवगत कराया गया जैसे छात्रों ने गार्डेनिंग में बागवानी के विषय में जाना, छात्रों को मौसम के अनुसार फूल एवं कुछ सब्जियों को उगाने के तरीके बताए गए। वहीं इलैक्ट्रीसिटी वर्क में भी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग एवं कुछ विशेष बातों को सिखाया गया। यह दोनों चीजें घर में बहुत अधिक काम आती हैं। अत: बच्चों को इस प्रकार की व्यवहारिक विषयों का ज्ञान होना चाहिए, जिससे आवश्यकता पडऩे पर वे स्वयं स्थिति को संभाल सकें एवं उन्हें प्रत्येक विषय का ज्ञान हो।
इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव व प्रधनाचार्या अपर्णा शर्मा ने हर गतिविधि का अवलोकन किया एवं छात्रों तथा अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की।