देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके दूसरे दिन का पेपर शनिवार, आठ अप्रैल को दो पारियों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के मध्य संपन्न होगा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके दूसरे दिन का पेपर शनिवार, आठ अप्रैल को दो पारियों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के मध्य संपन्न होगा। इसके उपरांत अगली परीक्षा 10 अप्रैल, 2023 से 13 अप्रैल, 2023 एवं 15 अप्रैल, 2023 को होगी।
अप्रैल परीक्षा के लिए 9.40 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जहां बीई-बीटेक की परीक्षा 13 शिफ्टों में संपन्न होगी, वहीं, बी आर्क की परीक्षा एक शिफ्ट में 12 अप्रैल को होगी।
ऐसे में प्रत्येक दिन करीब 1.30 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी की भांति ही अप्रैल परीक्षा के लिए भी प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। 10 अप्रैल, 2023 को जिन विद्यार्थियों की परीक्षा है, उनके प्रवेश पत्र शुक्रवार, सात अप्रैल, 2023 को जारी किए गए, ऐसे विद्यार्थी अब प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है। स्टूडेंट्स पेपर प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व दिए गए सिस्टम पर लॉग इन कर सकता है। लॉग इन कर स्टूडेंट्स को दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को हल करने की स्पीड एवं एक्यूरेसी में संतुलन बनाए रखें, ताकि उनका प्रश्न पत्र निर्धारित समय में हल हो सके।