New Delhi\Alive News: सीआईएससीई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अपडेट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं के नतीजे अगले इस महीने के अंत में या फिर महीने में मई में जारी होने की उम्मीद है।
CISCE ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की है। इसलिए छात्र-छात्राओं को सही अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
आईसीएसई और आईएससी परिणाम की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन विंडो में अपने इंडेक्स नंबर, यूआईडी और कैप्चा कोड का यूज करना होगा। इसके बाद परिणाम जारी हो सकते हैं।बता दें कि पिछले साल, COVID-19 के कारण, ICSE, ISC परीक्षाएं दो सेमेस्टर में आयोजित की गई थी।
परिणाम क्रमशः ICSE और ISC के लिए 17 और 24 जुलाई को घोषित किया गया था। इस साल नतीजे समय पर जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
पिछले साल, 10वीं कक्षा में कुल 2,31,063 छात्र उपस्थित हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97% दर्ज किया गया था। वहीं, आईएससी की बात करें तो 96,940 छात्र उपस्थित हुए और कुल पास प्रतिशत 99.38% रहा था।