New Delhi/Alive News : यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर जल्द जारी किए जाएंगे। संभावना है कि इसी माह के अंतिम सप्ताह में दसवीं, बारहवीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जारी कर दे। हालांकि, इस संबंध में यूपी बोर्ड ने कोई एलान अब तक नहीं किया है। इसलिए 10वीं, 12वीं के 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर डेट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं1 आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं एसएमएस के जरिए चेक।
10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन पर जाएं। अब यूपी कक्षा 10 के परिणाम 2023 के लिए -UP10 स्पेस रोल नंबर और UPMSP कक्षा 12 के परिणाम प्रकार के लिए UP12 स्पेस Roll_Number टाइप करें। अब इस एसएमएस को 56263 पर भेज दें। इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा। अभ्यर्थी इसकी जांच कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट में मेंशन होगी ये डिटेल्स
छात्र का नाम, श्रेणी, विषयों का नाम, विषयवार अंक, कुल अंक, विषयवार ग्रेड, योग्यता की स्थिति और बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं 2023 16 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी। वहीं, कक्षा 10 के लिए 3 मार्च और कक्षा 12 के लिए 4 मार्च को समाप्त हुई थी। कांपियों की जांच 31 मार्च, 2023 को पूरी हो गई थी।
पिछले साल ऐसा रहा था हाई स्कूल का रिजल्ट
पिछले साल, 10वीं में कुल 88.82 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे। वहीं, लड़कियों का सफलता प्रतिशत 91.69 रहा था। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 रहा था।