February 25, 2025

खट्‌टर बोले-मुझे खेद है, ऐसी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए थी, मैं शब्दों को वापस लेता हूं

Chandigarh/Alive News: भिवानी के गांव खरक में जनसंवाद कार्यक्रम में की गई जज पर विवादित टिप्पणी पर सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को खेद जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं। मैंने तुरंत प्रभाव से वहां यह भी कहा था कि फैसला तो कोर्ट करता है और वही होता है। उसमें कोई दो-राय नहीं है। आखिर ज्यूडिशियरी, एग्जीक्यूटिव और लैजिस्लेचर तालमेल रखकर ही चीजों को आगे बढ़ाते हैं।

जनता के हित में काम करते हैं। चाहे न्यायालय हो या कार्यपालिका हो। वो एक प्रश्न था, जिसमें डिले बहुत ज्यादा हो गया। परीक्षा हो गई, बाद परिणाम निकाल दिया।

परिणाम के बाद स्टे हो गया। तो वह एक अस्वाभाविक सी टिप्पणी थी, मुझे भी लगता है कि वह टिप्पणी नहीं होनी चाहिए थी।सीएम ने कहा किसी जज विशेष के पास बात पहुंची होगी तो मैं उन शब्दों को वापस भी लेता हूं। मेरा भाव यह था कि बहुत डिले हुआ, डिले के कारण हजारों लोग सिलेक्शन होने के बाद उन्हें अपना ट्रेनिंग का काम नहीं मिल पा रहा।ये टिप्पणी की थी।

सीएम ने जिस पर हुआ विवाद सीएम मनोहर लाल ने रविवार को भिवानी के गांव खरक में पुलिस भर्ती की नियुक्तियों में देरी को लेकर कुछ अभ्यर्थियों की ओर से की गई शिकायत पर कहा था कि ‘आपमें से ही कुछ हैं, जो कोर्ट चले गए, जिस पर जज ने स्टे दे दिया। एक जज हैं, उनके माथे में कुछ गड़बड़ है। उसको ठीक करेंगे। करीब 3 हजार की जॉइनिंग हो गई है, बाकी को भी जल्द करा देंगे।

इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि जज के खिलाफ टिप्पणी के मामले में हाईकोर्ट को स्वत संज्ञान लेना चाहिए।

हम पार्टी के लीगल सैल व हाईकोर्ट के वकीलों से बात कर रहे हैं। उनकी राय पर जरूरत पड़ने पर कोर्ट की अवमानना के संबंध में याचिका दायर की जाएगी।उम्मीद है, अपनी कार्यप्रणाली सुधारेंगे सीएम: सुरजे वाला कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘खट्टर साहब! देर आए दुरुस्त आए। उम्मीद है भविष्य में कोर्ट पर ठीकरा फोड़ने के बजाय अपनी कार्यप्रणाली सुधारेंगे। जरूरी है कि एचएसएससी का माथा ठीक करें या फिर बर्खास्त करें।

सीएम बोले, एक 10 साल की जेल काट आया, 1 जाने को तैयारजनसंवाद कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन सीएम ने भिवानी के धनाना में कहा कि हमारी सरकार ने 8साल में एक लाख युवाओं को नौकरियां दी है। इनमें से 99 युवा गांव धनाना के हैं। इस पर एक बेटी ने कहा कि मेरे तीन भाई बहन लगे हैं। बिना पर्ची व बिना खर्ची के पढ़कर लगे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि बिना पढ़े नौकरी नहीं लगते।

सीएम ने पहले के मुख्यमंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले कहते थे कि मैंने मेरे क्षेत्र में 500 लोगों को नौकरियां दी हैं। इसी तरह की नौकरियां देने वाला एक तो 10 साल की जेल काटकर आया है और दूसरा जाने काे तैयार है।