November 18, 2024

शॉर्ट सर्किट से बीके अस्पताल की ओपीडी में लगी आग, सूझबूझ से पाया काबू

Faridabad/Alive News: मंगलवार शाम 4 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण बीके अस्पताल की ओपीडी में आग लग गई। अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारी आनन फानन में आग बुझाने में जुट गए। किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।

अस्पताल की पीएमओ सविता यादव ने बताया कि शाम 4 बजे ओपीडी में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत आग बुझाने में जुट गए। मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी बुलाई गई। आग की सूचना के बाद मौके पर एनआईटी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर पहुंचे। कमरे के शीशे तोड़कर आग बुझाई गई।

हो सकता था बड़ा हादसा, सूझबूझ से टला
अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज और परिजन आते हैं। महावीर जयंती को लेकर अस्पताल की सरकारी छुट्टी थी, जिससे ओपीडी बंद थी। यदि आम दिनों की भांति भीड़ होती तो लोगों को संभालने और आग बुझानी मुश्किल होती। वहीं इस प्रकार की आगजनी की घटना यदि रात में होती तो विभाग के पसीने छूट जाते। राहत की बात यह रही कि कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।