Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेवात गांव निवासी हाकम के रूप में हुई है। आरोपी से एक मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हाकम है। जो मेवात का रहने वाला है। आरोपी ने 7 मार्च को डबुआ एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
आरोपी मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था परंतु क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल भनकपुर समयपुर रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपराधिक किस्म व्यक्ति है जो इससे 10 साल पहले भी लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जेल जा चुका है और आरोपी ने दिल्ली से भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी सड़कों पर इधर-उधर घूमता रहता है और मौका देखते ही अकेली खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके इसे मेवात में ले जाकर बेच देता है।
आरोपी इस मोटरसाइकिल को भी बेचने की फिराक में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।