November 17, 2024

रेलवे विभाग की लापरवाही से छूटी थी सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन

Faridabad/Alive News: रेलवे की लापरवाही से सोमवार को दूसरे दिन भी सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। खास बात यह है कि आरक्षण कराए बैठे यात्रियों का पैसा तक वापस नहीं मिला। लोग उदास मन से रेलवे को कोसते हुए घर लौट गए।

महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन का है। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए जब लोग स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि यह ट्रेन एक घंटे पहले जा चुकी है।

रेलवे की लापरवाही से दूसरे दिन भी सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन, किराया भी नहीं रिफंड नही हुआ । 20 घंटे पहले महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक टाइमिंग में कर दिया बदलाव लेकिन मैसेज से नहीं दी यात्रियों को जानकारी। महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक टाइमिंग में कर दिया बदलाव लेकिन मैसेज से नहीं दी यात्रियों को जानकारी।

रेलवे की लापरवाही से सोमवार को दूसरे दिन भी सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। खास बात यह है कि आरक्षण कराए बैठे यात्रियों का पैसा तक वापस नहीं मिला।

लोग उदास मन से रेलवे को कोसते हुए घर लौट गए। मामला महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन का है। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए जब लोग स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि यह ट्रेन एक घंटे पहले जा चुकी है।