Faridabad/Alive News : फरीदाबाद और दिल्ली में लगतार तीन हफ़्तों से वीकेंड पर बारिश हो रही है। इसकी वजह मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है। आज एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। शाम के वक्त फरीदाबाद के आसपास कई इलाकों में बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने यह भी आशंका जाहिर की है कि शाम को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और शाम होते ही बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।
दिल्ली एनसीआर में पिछले दो-तीन दिन से मौसम खुशनुमा हो गया है। हालांकि, 29 मार्च यानी बुधवार की शाम को आसमान में बादलों का डेरा नजर आया। उस दिन हल्की-बूंदाबांदी भी हुई थी। वहीं, आज सुबह आसमान साफ था, लेकिन शाम होते ही मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शाम होते-होते फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिली है।