December 25, 2024

अवैध नशा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी फूल सिंह के रूप में हुई है आरोपी से काफी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है। आरोपी को जल्द अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम फूल सिंह है। आरोपी फरीदाबाद के खेडी गांव का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से सेक्टर-28/29 के चौक से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से गांजा बरामद किया गया। गांजे का भार करने पर 740 ग्राम था।

आरोपी के खिलाफ थाना खेडी पुल में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में माला दर्ज कर गिरफ्तरा किया गया है। आरोपी पर पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी लडाई-झगडे के मामला दर्ज है। आरोपी पिछले 2/3 महिने से गांजा बेचने का काम कर रहा था।

आरोपी गांजा को उत्तर प्रदेश के गांव भटापारसोल किसी व्यक्ति से 10 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।