December 24, 2024

अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल दे सकेंगे बच्चों को दाखिला

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के विभिन्न शहर कस्बों में चल रहे 1032 स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। नए शिक्षा सत्र में स्कूल बच्चों को दाखिला दे सकेंगे। इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।

निर्धारित मानकों के अनुसार जमीन की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे दो मंजिला स्कूलों को जमीन की शर्त में 25% की छूट मिलेगी ‌‌।‌ अगर कोई स्कूल संचालक दूसरी जगह स्कूल या कुछ कक्षाएं स्थानांतरित करना चाहता है तो सरकार की सस्ती दरों पर एचएसवीपी के सेक्टरों में जगह देगी।

नेशनल इंडिपेंडेंस स्कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कावर पाल के साथ ही बैठकों में इस पर सहमति बनी हुई है।

स्कूल शिक्षा विभाग जल्दी इसको लेकर अधिसूचना जारी कर देगा। अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को फिलहाल 2 साल की राहत मिली है कोई स्कूल अगर पुरानी जगह पर जमीन के नियम पूरे नहीं कर पाता है तो वह एक निश्चित बांध भरकर पूरे नियम के अनुसार अपना विद्यालय बाहर कर सकता है।