Faridabad/Alive News: थाना एनआईटी प्रभारी सुनीता की टीम ने दुकान से मोबाईल फोन खरीदने के बाहने फोन स्नैचिंग की वरदात को अनजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अमरेश्वरी केस दोनों भाइयों के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अमरेश और हरिकेश का नाम शामिल है। दोनो आरोपी चचेरे भाई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गांव पूरेकालू कुर्मी के रहने वाले है।
थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी हरिकेश को रोहतक के महम से थाना एनआईटी के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है तथा आरोपी अमरेश को बल्लबगढ़ के जेसीबी चौक से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से दोनो फोन बरामद कर लिए गए है। दोनों आरोपियो ने ओल्ड की गांधी कॉलोनी में स्थित फोन की दुकान से 2 फोन स्नैचिंग करने की वारदत को 3 दिसम्बर को अनजाम दिया दिया था। दोनों आरोपी फरीदाबाद में कम्पनियो में नौकरी करते थे। जो वारदात को अनजाम देने के बाद फरार हो गए थे।
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टच का फोन चलाना चाहते थे। लेकिन पैसे न होने के कारण आरोपियो ने योजना के तहत स्नैचिंग की वारदात को अनजाम दे दिया था। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।