Delhi/Alive News: एमसीडी के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक फैलाने का निर्देश दिया है। हर एक दिन प्रार्थना के दौरान बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को बताया जाएगा कि वह किसी अनजान व्यक्ति को देखे तो उसकी जानकारी तुरंत प्रधानाचार्य को दें। साथ ही सह शिक्षा विद्यालय में लड़के -लड़कियां दोनों एक दूसरे का सम्मान करें।
पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को देखते हुए निगम ने यह निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा कई अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। जैसे कि स्कूल में देना चपरासी चौकीदार या अन्य कर्मी ड्यूटी पर नहीं हो तो वह किसी कमरे का उपयोग न करें। स्कूल का जो कमरा उपयोग में नहीं है उसे ताली से बंद रखा जाए उसकी चाबी प्रधानाचार्य के पास हो।
स्कूल शुरू होने के 15 मिनट पहले पूरा स्टाफ पहुंच जाए स्कूल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण विवरण पंजिका में आने-जाने के समय के साथ दर्ज किया जाए। बच्चे के घर का पता अभिभावक का फोन नंबर स्कूल में होना चाहिए। सभी बच्चों के गले में फोटो आई कार्ड होना चाहिए। स्कूल शुरू होते ही मुख्य द्वार बंद होना चाहिए।मध्यान भोजन वितरित हो तो अल्फा देने आने वाले वाहन के चालक वह हर एक व्यक्ति की जानकारी स्कूल के पास होनी चाहिए स्कूल के आसपास रेडी नहीं होनी चाहिए।