Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी का नाम विरेन्द्र(42) है। आरोपी दिल्ली के कमल विहार का रहने वाला है क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सराय ख्वाजा के एरिया सेक्टर-37 से आरोपी को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है। अधिक पैस कमाने के लालच में आकर गांजा बेचता है। आरोपी दिल्ली के बुराडी किसी अनजान व्यक्ति से 10 हजार में खरीद कर लाया था। जिसे फरीदाबाद में स्पलाई करने आया था। आरोपी बुराडी में सब्जी की रेडडी लगाता है।
आरोपी के पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।