January 23, 2025

अप्रैल में निकलेंगी 6 हजार पुलिस कांस्टेबल भर्तियां

Faridabad/Alive News: हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। हरियाणा सरकार अगले महीने में 6 हजार से 5 हजार पदों पर भर्ती निकाली जा रही है इनमें 5 हजार पुरुष और 1 हजार महिला सिपाहियों के पद शामिल होंगे।

इन पदों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इन आवेदनों में से ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अभ्यार्थियों को टेस्ट के लिए बुलाएगा पास करने वालों का ही स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा।

हरियाणा पुलिस की ओर से 6 पदों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा चुकी है। इन पदों के लिए सेवा नियमों का इंतजार है कि मार्च महीने के अंत तक इसके तुरंत बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करेगा।

गौरतलब है कि पहले लिखित परीक्षा होती थी और बाद में शारीरिक जांच होती थी। अब नए नियमों से भर्ती प्रक्रिया में तेजी और केवल मापदंड पूरे करने वाले ही अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि उनको सेवा नियमों का इंतजार है आते ही पदों को विज्ञापित कर दिया जाएगा।