Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ सोहना टोल रोड को लेकर काफी समय से उनका संधर्ष जारी है। उसी के परिणाम स्वरूप बल्लभगढ सोहना टोल रोड जोकि सरूरपुर चौक के पास श्रति ग्रस्त थी उसको लेकर विधानसभा में गरजे थे जिसके उपरांत आज लगभग उस सड़क का कार्य पूर्ण होने वाला है तथा बाकि कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ सोहना रोड सडक के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद गांव भांकरी के निवासीगण उनसे मिल थे, लोगों बताया था कि गांव भाकंरी एंव गांव नवादा के पास सड़क काफी श्रतिग्रस्त है।
विधायक ने बताया कि कार्यालय के पत्र क्रमांक 473 दिनांक 17 अगस्त 2021 के द्धारा मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अवगत करवाया गया था कि गांव पाली से गांव भांकरी होकर सड़क सैनिक कालोनी को जाती है जोकि गुडगांव रोड पर जाकर मिलती है सड़क पर बिना बरसात के भी पानी खड़ा रहता है तथा पूरी सड़क टूटी हुई है। टोल देने के बावजूद लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने बताया कि बजट सत्र में उनके द्धारा 20 मार्च में अतारकिंत प्रश्न संख्या 112 में पूछा गया था कि क्या यह तथ्य है कि बल्लभगढ-सोहना रोड जोकि एक टोल रोड है, पर सुखी नहर से पाली गांव तथा पाली गांव से भांकड़ी तक गुरूग्राम जाने वाले रास्ते पर पानी एकत्रित होता है तथा सड़क भी चलने योग्य नहीं है तथा यदि हां तो उपरोक्त सड़क को कब तक चलने योग्य बनाए जाने की संभावना है तथा उपरोक्त सड़क पर एकत्रित पानी की समस्या का समाधान कब तक किये जाने की संभावना है। जिसपर उप मुख्यमंत्री हरियाणा ने सदन में जवाब देते हुए बताया है कि बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर कि.मी 7.80 से कि.मी 8.00 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य 15 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। गांव पाली-भाकरी मार्ग (साइड ड्रेन सहित) के कि.मी 1.35 से कि.मी 2.00 और कि.मी 2.58 से कि.मी 3.00 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है जो 24 मार्च 23 को प्राप्त होगी कार्य इसके प्रारंभ होने की तिथि से 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।