Faridabad/Alive News: धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल ने ग्यारह कुंडीय यज्ञ के साथ चैत्र नवरात्रि व नव वर्ष विक्रम संवत्सर 2080 का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ पर विद्यालय के प्रबंधन, अध्यापकों और विधार्थियो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
पूजन यज्ञ के साथ भारतीय नववर्ष के शुभारंभ की जागरुकता लिए विधार्थियो द्वारा एक जागरुकता रैली भी निकाली गई। विद्यालय के अध्यक्ष योगेश शर्मा व प्रबंधक उषा शर्मा ने अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया। नए शैक्षिक सत्र 2023-24 के प्रारम्भ की शुभ कामना देते हुए स्कूल की प्रबंधक उषा शर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और अच्छे विचार आते हैं।
प्रधानाचार्या रमा कौल ने सभी छात्र छात्राओं को सत्र की शुभकामनाएं दी। बच्चों से अनुशासन में रहते हुए मेहनत से पढ़ने की भी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को त्याग कर अच्छी चीजें अपनी जीवनशैली से जोड़ें। अपने जीवन को सही दिशा में ले जाएं। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।