November 18, 2024

सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे ट्यूबेल पर छापा मारा

Palwal/Alive News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद के डीसीपी राजेश चेची की टीम ने पलवल के दीघोट में अवैध रूप से चल रहे तीन ट्यूबेल पर छापा मारा। तब इन अवैध ट्यूबेल के रिकॉर्ड मांगे तो कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला। पूछताछ के दौरान पता चला कि कनेक्शन लगवाने के लिए कुछ ठेकेदार किसानों से रूपये लेते हैं जिसके बदले का ट्यूबेल अवैध कनेक्शन करा देते हैं। इस संबंध में पलवल बिजली बोर्ड द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है। जो इस भ्रष्टाचार को खत्म करेंगी।

गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा दीघाट के गांव रूंधी के रखवा में तीन ट्यूबेल पर छापेमारी की। जो कि अवैध रूप से चल रहे थे किसी भी ट्यूबेल का रिकॉर्ड बिजली विभाग पर नहीं मिला। जिनमें बिना ऐस्टीमेट कॉस्ट जमा कराए ही सभी ट्यूबेल चल रहे थे इसके अलावा खंबे तार और ट्रांसफॉर्म आदि का भी उपयोग ट्यूबवेल चलाने के लिए किया जा रहा था। जिसमें अवैध बिजली कनेक्शन भी था।

फिलहाल इन सभी चीजों की जांच चल रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि इन कनेक्शन को लगवाने के लिए ठेकेदार ढाई लाख रुपए किसानों से लेते हैं जिसके बाद ट्यूबेल अवैध रूप से चलाए जाते हैं। इस संबंध में बिजली बोर्ड पलवल सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE )द्वारा एक विशेष टीम गठित की है। जो भ्रष्टाचार संबंधित और ट्यूबवेल के अवैध कनेक्शन करने व करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। जो भी तथ्य उच्च अधिकारियों के सामने पेश किए जाएंगे उनको मद्देनजर रखते हुए आरोपियों को सजा दी जाएगी।