November 18, 2024

“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

Faridabad/Alive News: सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन नेशनल मास्टर ट्रेनिंग रेड क्रॉस रोड सेफ्टी मीनू कौशल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए सभी छात्रों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी नोडल ऑफिसर सौरभ त्रिपाठी, डॉ भावना कौशिक, शिवानी यादव ने रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में किया। कार्यशाला के पहले और दूसरे सत्र में बलजीत रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतीक और सरकार द्वारा समय-समय पर होने वाले सुरक्षा नियमों में बदलाव के बारे में जागरूक किया।

तीसरे और चौथे सत्र में मीनू कौशल दुर्घटना उपरांत उपचार की प्रक्रिया एवं उठाए जाने वाले कदमों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। विशेष व्याख्यान के तौर पर सड़क सुरक्षा और नवीन छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर डॉ सपना नागपाल, डॉ सचदेवा, रमनप्रीत, डॉ रिचा, शिवानी यादव, चंद्रशेखर भावना, प्रेमराज तथा अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।