Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ राजीव कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार देर रात लावारिस कुत्तों ने 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरीके से जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की हालत देखते हुए उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
फरीदाबाद में लावारिस कुत्तों के काटने के मामले बढ़ने लगे हैं। जिला नागरिक अस्पताल के रिकॉर्ड अनुसार प्रतिदिन 80 से ज्यादा मामले पहुंचते हैं। अस्पताल में एंटी रेबीज टीका ना होने के कारण लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा लावारिस कुत्तों की टीकाकरण और उनके लिए बनाए गए शेल्टर होम पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं। फिर भी मामले कम होने की बजाय बढ़ने लगे हैं। कई बार लावारिस कुत्ते गाड़ियों के नीचे आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बच्चे और बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं।
आगमन सोसाइटी में बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित आगमन सोसायटी निवासी रवि दुबे ने बताया कि शनिवार को उनके बेटे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। 7 वर्षीय श्रेयांश पांडे सोसाइटी में खेल रहा था। श्रेयांश को डॉक्टर के पास ले जाया गया उसके नाक और मुंह पर कुत्ते के पंजे के निशान हैं। सोसायटी के आसपास लावारिस कुत्ते घूमते रहते हैं कई बार यह लोगों पर हमला कर देते हैं।
घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किया हमला
राजीव कॉलोनी निवासियों के मुताबिक रविवार रात करीब 10 बजे मुकेश की 3 साल की बेटी खुशी घर के बाहर खेल रही थी। गली में घूम रहे लावारिस कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन पहुंचे जैसे तैसे कुत्तों को बच्ची को छुड़ाया। घायल बच्चे की हालत को देखते हुए उसे तुरंत बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीके अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए एम्स में भर्ती किया गया है।