February 24, 2025

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गौरव और अमन कुमार का नाम शामिल हैं। आरोपी गौरव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता का तथा वर्तमान में पलवल का व आरोपी अमन उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का तथा वर्तमान में बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी गौरव को चोरी की इको गाड़ी सहित थाना सेक्टर 7 के एरिया से काबू किया है।

आरोपी ने इको गाड़ी को मथुरा जिले के गोवर्धन चौक से 22 फरवरी 2023 को चोरी किया था। आरोपी इको गाड़ी को फरीदाबाद में बेचने की नियत से लाया था। आरोपी अमन कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी ने थाना मुजेसर व शहर बल्लभगढ़ के एरिया से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी की वारदातों को नशे की पूर्ति के लिए अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।