February 24, 2025

विधायक ने की विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त संग बैठक

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों के साथ एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम अधिकारियो को निर्देश दिए की विधानसभा जितने भी कार्य लम्बित है उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पडे। मुख्यमंत्री धोषणा के तहत जो कार्य लम्बित चल रहे है उनको पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों को जल्द से जल्द करने के निदेश जारी करे।

विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि प्याली चौक पर स्थिति मिनी रोज गार्डन पार्क जोकि पूर्व मंत्री पडिंत शिवचरण लाल शर्मा द्धारा बनवाया गया था उसका पानी का ट्यूबल एंव दीवरे काफी समय से जर्जर अवस्था है जिसको लेकर हरियाणा विधानसभा में भी प्रश्न पूछा गया है और सरकार ने जवाब में का था कि जल्द कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन 3 वर्ष बाद भी कार्य नही हुआ है विधायक नीरज शर्मा ने निदेश दिए कि जल्द से जल्द पार्क की दशा को सुधारने का कार्य किया जाए।

एनआईटी विधानसभा के जवाहर कालोनी परशुराम बुस्टर का होगा पुन निर्माण। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को निदेश दिए है कि परशुराम बूस्टर जोकि जवाहर कालोनी में स्थिति है जिसको निर्माण हुए लगभग 40 वर्ष से अधिक हो गया है तथा इस बूस्टर से जवाहर कालोनी, गांव सारन को पानी की सप्लाई जाती है इसलिए इस बूस्टर का पुन निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। वार्ड-7 नगर निगम के कार्यालय के साथ स्थित खाली जगह जहां कूडे के ढेर लगाए हुए है नगर निगम उसपर एक नया बूस्टर स्थापित करे ताकि आने वाले समय में लोगो को पानी की समस्या ना हो।