February 25, 2025

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसकिल बरामद

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रिंस उर्फ कालू है जो फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई जो उसने 2 सप्ताह पहले कोतवाली एरिया से चोरी की थी।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मकैनिक का काम करता है और बुरी संगत में पड़कर शराब व गांजे का नशा करने लगा और नशे की आपूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के 5 तथा अवैध हथियार के 2 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।