Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ तिरखा कालोनी में सोमवार को 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला की पहचान सुमन पत्नी कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिरखा कालोनी में एक महिला ने फांसी लाकर अपनी जान दे दी है। महिला के मायके वाले ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए इसको हत्या का बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मामले में सुमन के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं ससुरालियों का कहना है कि सुमन ने खुदकुशी की है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।