Faridabad/Alive News: कांट्रेक्ट पर काम करने वाले लाइन मैन की ट्रांसफार्मर ठीक करते समय करंट लगने पर हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ठेकेदार का लाईन मैन सेक्टर-58 में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था और अचानक करंट लगने से मौत हो गई।
आनन फानन में बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन मैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया था।
सेक्टर-25, बिजली निगम के सब-डिवीजन कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-58 से शिकायत मिलने पर कॉन्टेक्ट बेस पर काम करने वाले श्याम सुंदर (उम्र 42) शाम करीब 4 बजे ट्रांसफार्मर में आए फॉल्ट को ठीक के लिए वहां पहुंचा। ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से श्याम सुंदर कर्मचारी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान लाइन को किया गया था लेकिन किसी ने अचानक लाइन चालू कर दी, जिसकी वजह से श्याम सुंदर को करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी यह भी दी जा रही है कि काम करते समय कर्मचारी के पास सुरक्षा के उपकरण भी नहीं थे। मृतक फिरोजपुर कलां रहने वाला था।