January 24, 2025

फूल डोर समारोह का किया आयोजन

Faridabad/Alive News: बढ़ा गांव के प्राचीन ताली वाला मंदिर में मंगलवार को फूल डोर समारोह का आयोजन किया गया। आसपास देहात के हजारों लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के राज नेहरू का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

ग्रामीणों ने उन्हें परंपरा और सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधी। शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए ग्रामीणों ने राज नेहरू का विशेष तौर पर धन्यवाद भी किया। फूल डोर मेले में चौपाई, तुकबंदी, भजन और रसिया का गायन कर लोक कलाकारों ने समां बांध दिया।

राज नेहरू ने इसे संस्कृति को संरक्षित करने की एक शानदार पहल बताया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को सहेजने का जिम्मा अभी भी ज्यादातर ग्रामीणों के पास है। गांव के लोग कलाकार भी अपनी संस्कृति के सबसे बड़े झंडाबरदार हैं। फूल डोर मेले के आयोजन के लिए राज नेहरू ने ग्रामीणों को बधाई दी। उनके साथ इनोवेटिव स्किल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जगबीर सिंह और उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा भी मौजूद थे।

इस मौके पर गांव के सरपंच वेद, पूर्व सरपंच राजबीर, रामदयाल, विजेंद्र सिंह, बालकिशन, पवन डागर और पृथ्वी पहलवान ने राज नेहरू का स्वागत किया। यह समारोह होली के रंगों से भी सराबोर नजर आया। नंद दास बाबा की तपोस्थली पर फूलडोर मेला हर साल उनकी याद में लगता है।