January 24, 2025

21 मार्च को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन: देवेंद्र सिंह

Faridabad/Alive News: हरियाणा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 25 मार्च, 2023 के मध्य महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजित कराने के दिये गये आदेशों की पालना में जिला खेल विभाग फरीदाबाद द्वारा दिनांक 21मार्च को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

जानकारी देते हुए ज़िला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं के 18 वर्ष से नीचे तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग में कराई जायेगी जिसमे 18 वर्ष से नीचे तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग में तीरंदाजी खेल इंडियन, कम्पाऊंड तथा रिकर्व इवेंट में शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम, शाहपुर कलां में कराये जाएँगे। 18 वर्ष से नीचे के आयुवर्ग मे हाॅकी तथा फुटबॉल के मुकाबले खेल परिसर, सेक्टर-12 में आयोजित कराये जाएंगे।

एथलैटिकस में 18 वर्ष से नीचे तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग मे मुकाबले खेल परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में स्थित सिन्थेटिक ट्रैक पर कराये जाएँगे। कुश्ती में 18 वर्ष से नीचे के आयुवर्ग मे 39, 42, 46, 50, 54, 58 तथा 62 किलो वजन श्रेणी में खेल परिसर में करवाये जाएँगे।

जो भी महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है, वह अपनी एंट्री संबंधित खेल के प्रशिक्षक को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आगामी 20 मार्च तक जमा करा सकती है