January 25, 2025

नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ हुई ठगी

Faridabad/Alive News: बड़खल तहसील में पहचान पत्र बनवाने आए व्यक्ति को नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब पैंतालीस सौ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

पीड़ित का कहना है कि बड़खल तहसील में जब वह पहचान-पत्र बनवाने गए तो वहां पर एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी उसने उनकी नौकरी नगर निगम में लगवाने के नाम पर पैंतालीस सौ रुपए लिये थे। जिसके बाद युवक पैसे लेने के बाद फरार हो गया। युवक ने तुरंत बाद डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले की शिकायत 3 नंबर चौकी में दी है। युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नंगला भड़ाना चौक निवासी सचिन ने बताया कि मंगलवार को बड़खल तहसील में जब वह पहचान-पत्र बनवाने गए तो एक व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पीड़ित सचिन ने बताया कि वह बड़खल तहसील में पहचान पत्र ठीक कराने के लिए आया था। जहां उसकी मुलाकात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई।

वह व्यक्ति उसे अपनी बातों में लेकर कहता है कि उसकी नौकरी नगर निगम में लगवा देंगे। जिसके लिए उसे 4560‌ रुपए देने होंगे। पीड़ित सचिन अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर उसे पैसे दे दिए। सचिन ने अज्ञात व्यक्ति को पैसे देने के बाद पहचान के लिए एक वीडियो बना ली थी। पैसे देने के कई घंटे बाद जब व्यक्ति नौकरी के लिए नगर निगम का कमरा या जगह का पता देने नही आया तो पीड़ित सचिन ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने पैसे देने की वीडियो के आधार पर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी और जल्दी अज्ञात की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।