January 13, 2025

शहीद उधम सिहं का शहीदी दिवस मनाया गया

Faridabad/Alive News :  आज़ादी के शहजादे संस्था ने आज सैक्टर 10 महेश पाहूजा के कार्यालय में शहीद उधम सिहं और बाल गंगाधर तिलक के शहीदी दिवस पर उन्हे श्रधांजली दी और स्वंतत्रता सैनानी पिंगाली विनायक की जयंती मनाई । इस मौके पर हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष हेमन्त बक्षी और उनकी छीम को व पत्रकार व समाज सेवी पंकज मिश्रा को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने शहीद उधम सिहं की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद उधम सिहं का पालन पोषण अनाथालय में हुआ वह शहीद भगत सिहं को अपना गुरू मानते थे और उन्हो जंलियांवाला बाग के निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने वाले माईकल ओडायर से बदला लेने का नायक कहा जाता है ।

उन्होने इंगलैंड में जाकर 13 मार्च 1940 को ठीक 4:30 बजे का टनहाल में ओडायर पर गोलियां चलाई थी और फिर वह भागे नही अपने आपको गिरफ्तार करवाया और अंग्रेजी हूकूमत ने मात्र 4 माह में उनके 31 जुलाई 1940 को लदंन की पैटोनविलै जैल में फांसी पर लटका दिया गया मात्र 41 साल की उम्र में वह देश के लिये शहीद हो गये और भारत सरकार के अथक प्रयासों से 35 साल बाद उनकी राख को लंदन से भारत लाया गया और लाखों लोगों ने उनकी स्मृति को श्रंधाजंली दी ।संगरक्षक वासदेव अरोड़ा ने स्वंतत्रता सैनानी बाल गंगाधर तिलक को नमन करते हुए कहा कि स्वराज मेरा जन्मसिद्व अधिकार है और मैं इसको लेकर रहूगां के नारे ने अंग्रेज हूकूमत को हिला कर रख दिया था व पिंगाली विनायक देश की आज़ादी आन्दोलन में कई बार जेल गये उनके योगदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा ।

हेमन्त बक्षी के शहीद उधम सिहं को श्रधाजंली देते हुए कहा कि इनको जंलीयावाले बाग का बदला लेने का नायक कहा जाता था । समाज सेवा सम्मान लेने वालों में रोहतक से आये हेमन्त बक्षी,श्याम मेहता,सरदार जसबीर सिहं व उनके साथी उपस्थित थे ।तिलकराज शर्मा ने पत्रकार पंकज मिश्रा को एक सच्चा समाज सेवक बताते हुए कहा कि यदि पत्रकारिकता तो वैसे भी समाज सेवा होती है पंकज जी ने अपने कार्यों से इसको चरित्रार्थ किया है ।श्रधांजली देने वालों में गोल्डन ऐज़ संस्था से तिलक राज शर्मा,महेश गुप्ता,सतीश गुप्ता,सुशील गुलाटी,आर के शर्मा,महेश पाहूजा,आर एस डागर,राज कुमार खत्री,जगदीश अरोड़ा,दीपक छाबड़ा,मोहित गोयल,राकेश मदान,सुनील गुप्ता, मोनिक आज़ाद,विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित थे ।