December 20, 2024

जिले में सोमवार को मिले 5 कोरोना के मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 7

Faridabad/Alive News: सोमवार को जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। सभी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। लोगों से जांच कराने को अपील की गई है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। करीब 45 दिनों के बाद 6 मार्च को कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी, इसके बाद शुक्रवार को एक संक्रमित मरीज मिला। सोमवार को 5 मरीज मिले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
जिले में एक साथ 5 मामले मिलने से विभाग की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की हैं। इसके अतिरिक्त लोगों से जांच कराने के आदेश दिए हैं।