April 29, 2025

पप्पी ने पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा पर लगाया बड़ा आरोप

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के युवा भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उफऱ् पप्पी ने पूर्व महिला क्रिकेटर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा कुछ राजनेताओं के सांठ गाँठ पर उनका फ़ार्म हाउस हड़पना चाहती हैं । पप्पी ने उन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा ने अनंगपुर में ही वन विभाग की जमीन पर अवैध महल बना लिया है जहाँ एक ईंट तक लगाने पर रोक है वहाँ वो अभी तक निर्माण कार्य करते रहते हैं ।5

पप्पी ने बताया कि 2011 में उनके पिताजी ने कृषि योग्य पंद्रह सौ गज जमीन अनंगपुर में ली थी । ये जमीन सडक़ से कई फ़ीट गहरी थी इसलिए इसमें कई लाख रूपये लगा मिट्टी से सडक़ के बराबर समतल करवाया और उसके बाद यहाँ बाउंड्री बनवाई गयी लेकिन इसके पहले पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा जिनकी पास में ही पहाड़ पर जमीन है ये मामला फरीदाबाद कोर्ट में मोनिका जांगड़ा की अदालत में विचाराधीन है जिसका स्टे पप्पी के पक्ष में हुआ है ।