January 26, 2025

अज्ञात युवको ने हाउसिंग बोर्ड में खड़ी कार के शीशे तोड़े

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खड़ी कार के शीशों को कुछ अज्ञात युवकों ने तोड़ डाला। कार मालिक ने पडोसी पर संदेह जताते हुए बताया कि कार पार्किंग को लेकर पिछले हफ्ते पडोसी से झगड़ा हुआ जिसके चलते पडोसी ने अपनी रंजिश निकालने के लिए कार के शीशे तुड़वा दिए है। कार मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों की जांच शुरू कर दी।

सेक्टर 3 की हाउसिंग कॉलोनी निवासी कार मालिक रवि शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे घर के सामने खड़ी कार के शीशों को कुछ अज्ञात युवकों ने लाठी- डंडों से तोड़ दिया है । हाउसिंग बोर्ड में पार्क की खाली जगह होने के कारण सभी लोग अपने वाहन वहा पार्क करते है। पिछले हफ्ते कार पार्किंग को लेकर रवि का पडोसी से विवाद हुआ था। जिसके बाद कहा – सुनी हुई और विवाद शांत हो गया।

कार मालिक की -पत्नी लता का कहना है कि बीती रात करीब 1 बजे जब वह परिवार सहित घर पर टीवी देख रहे थे उसी दौरान बाहर से शीशे टूटने की तेज़ आवाज़ आयी, उसी दौरान मेरे पति ने बाहर निकलकर देखा तो वाइट फोर्ड की गाडी वहा से जा रही थी। उसके तुरंत बाद अपने सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला एक वाइट कलर की कार से 3 युवक निकले है जिनके हाथ में लाठी और डंडे है। जिनसे उन्होंने कार पर ताबड़तोड़ वार किये। महज 30 सेकंड में पूरी कार के शीशे चकनाचूर कर दिए। अँधेरा होने के कारण कार का नंबर साफ नज़र नहीं आया है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी गयी है।