January 24, 2025

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी बल्ल्भगढ़ कुशलपाल के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आदर्श नगर प्रबंधक कुलदीप सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपेश है आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गांव खीदरपुर का तथा वर्तमान में बल्ल्भगढ़ की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपे सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना आदर्श नगर एरिया से काबू किया है।

आरोपी से तलाशी के दौरान एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी चाकू के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी चाकू को लूट,स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए रेलवे लाई बल्ल्भगढ़ किसी अनजान व्यक्ति से 500/-रु में खरीद कर लाया है। आरोपी से पूछताछ में एक चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है। आऱोपी ने अपने पडोस से ही एक फोन तथा एटीएम कार्ड चोरी किए थे।

आरोपी से एक फोन व 3 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।