November 6, 2024

नेशनल हाईवे पार करते समय व्यक्ति की मौत

Faridabad/Alive News: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक चालक ने 48 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिस से इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया है कि हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक चालक ने मुकेश को टक्कर मार दी। रफ्तार अधिक होने के कारण मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर फूट ओवरब्रिज ना होने के कारण हुआ है। पीड़ित परिवार की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द यहां पर फूट ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि किसी ओर ग्रामीण की जान न जाए।

दरअसल, गांव भगौला में पिछले 3 साल से नेशनल हाईवे पर हादसे होना आम बात हो चुकी है। कारण है फूट ओवरब्रिज का ना होना। बुधवार की शाम को गांव भगौला निवासी मुकेश (48 वर्षीय) दूध लेने के लिए अपने प्लॉट से निकलकर हाईवे पार कर रहा था। हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने मुकेश को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

भगौला गांव के सरपंच का कहना है कि पुल के निर्माण के लिए तमाम विधायक, मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन मिल रहा है। जिसके कारण दुर्घटना हो रही है। उन्होने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए ताकि किसी को अपने परिवार का सदस्य ना खोना पड़े।

वही परिजनों का कहना है कि मुकेश अपने घर में इकलौता कमाने वाला था। यह हादसा पुल ना होने के कारण हुआ है, हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द भघौला हाईवे पर पुल का निर्माण कराया जाए ताकि और कोई दुर्घटना न हो।