Faridabad/Alive News: अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भव्य विराट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें जम्मू-कश्मीर , महाराष्ट्र , पंजाब , बंगाल , हरियाणा , बिहार , झारखंड , तेलंगना , आंध्र प्रदेश , उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों से करीब 80 रचनाकारों ने अपनी सुंदर भावपूर्ण और प्रेरणादायक कविताएं सुनाकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संयोजन महाराष्ट्र से अनिरुद्ध बोदड़े ने किया और अध्यक्षता वेलफेयर की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सहयोगियों डॉ.आर .के. श्रीवास्तव , प्रियेश रंजन , जयवर्धन प्रताप सिंह और राजश्री का धन्यवाद किया ।
प्रणीता, विशिष्ट अतिथि और समीकक्षक, गायत्री ठाकुर सक्षम , मनजीत कौर , शैल मिश्रा बिरहन और मंच संचालिका पूजा सूद डोंगर , मधु वशिष्ट और लक्ष्मी यादव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।