Chandigarh/Alive News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। बिजली निगम द्वारा दिए गए इस झटके का सीधा असर हर किसी की जेब पर होगा। क्योकि अब बिजली उपभोक्ताओं को निगमों के पास अपने दो बिलों (चार माह) के बराबर अग्रिम राशि एसीडी (अग्रिम उर्जा शुल्क) के रूप में जमा करानी होगी।
बता दें, कि यह राशि निगमों ने बिलों में जोड़कर भेजना शुरू कर दिया है। बढ़े हुए बिलों को देखकर उपभोक्ता परेशान हैं। वैसे तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने यह फैसला 2019 में ले लिया था। लेकिन कोरोना आने के चलते यह फैसला लागू नहीं हो सका। उस समय एसीडी के रूप में एक बिल के बराबर की राशि जमा कराई जाती थी।