Chandigarh/Alive News: हरियाणा के जिन शिक्षकों का वेतन 2 माह से रुका हुआ है उनकी समस्या अगले 2 दिन में हल हो सकती है। शिक्षा निदेशालय के सहायक उप निदेशक मनोज वर्मा ने बताया कि वित्त विभाग में पिछले 3 दिनों से बात चल रही थी। जो समस्याएं थी उन्हें आईटी विंग के सहयोग से दुरुस्त किया जा रहा है।
संभव है कि यह कार्य वीरवार तक पूरा हो जाएगा और शुक्रवार तक शिक्षकों का रोका वेतन जारी होगा। बता देगी हरियाणा के करीब 62000 शिक्षकों का वेतन रोकने की विरोध में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन 1 दिन पहले अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दे चुकी है। वही फरीदाबाद जिले के कई शिक्षकों को दिसंबर से अभी तक वेतन नहीं मिला है। दिसंबर 2022 में नियुक्त जेबीटी शिक्षक भी वेतन का इंतजार कर रहे हैं।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय में एलिमेंट्री शिक्षकों की वेतन संबंधी मामलों को देख रहे सहायक निदेशक मनोज वर्मा का कहना है कि पिछले कई दिनों से वेतन रुकने के तकनीकी कारणों को जानने के लिए आईटी विंग का सहयोग लेकर इस समस्या का हल निकाला है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो जाएगा।