Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के गांव भांखरी से 24 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया है। जिसमे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए शीतल के साथ मार-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष गायब है। हत्या का मामला डबुआ थाने में दर्ज करा दिया है। परिजन निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम शीतल है। जिसकी शादी 4 साल पहले पाली- भाकरी में बड़े धूमधाम से की थी। शादी के 6 महीने बाद से ही मृतक शीतल को दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। शीतल के परिजनों का कहना है कि अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए कई बार पति सोनू के बैंक में पैसे भी ट्रांसफर किये है। लेकिन पति सोनू और सास, नन्द अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और लगातार पैसों की मांग करते रहे।
परिजनों का कहना है कि बीती रात शीतल के साथ मार-पीट कर उसे फांसी लगा दी। इसके बाद निजी अस्पताल की इमरजेंसी के सामने छोड़ कर चले गए। वहां उपचार के दौरान शीतल की मौत हो गयी। जिसके बाद डायल 112 ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शीतल के शव को बादशाह खान अस्तापल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।पोस्टमार्टम के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। डबुआ थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि शीतल के स्वजन की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।