Faridabad/Alive News: साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने सेक्टर-8 पॉलिटेक्निक कॉलेज में करीब 450 से अधिक छात्र व लोगों को साइबर व महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बल्लबगढ़ टीम के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरुक कर इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
आजकल साइबर अपराध से लोगो को नए-नए तरीके से ठगा जा रहा है। जिसमें ठग सिम को 5 जी में बदलने के लिए कॉल, होम लोन के कॉल, लाटरी के कॉल इत्यादि के नाम पर लोगो को ठगने की कोशिश कर रहे है। किसी को भी फोन पर ओटीपी सीसीवी नम्बर, एटीएम नम्बर, किसी भी लिंक पर क्लिक न करे और पेमेंट के लिए क्यूआर कोर्ड न भेजे। उन्होने बताया कि आज कल साइबर के सम्बंध में सेक्सटॉर्शन की वारदात भी सामने आ रही है।
कुछ छात्र-छात्रा इंटरनेट सर्फिंग सावधानी से नहीं करते हैं। जिसमें कुछ अपराधी किस्म के लोग उन्हे अपना शिकार बना लेते है। इसमें से सेक्सटॉर्शन एक साइबर ठगों का बुना जाल है, जिसमे लोगो को फंसाते है। जिसकी सहायता से आपको ब्लैक मेल करते है।
इसके साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात घटित हो जाती है तो वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें।