New Delhi/Alive News: दिल्ली- एनसीआर में बुधवार की सुबह तेज हवाओं और बूंदाबांदी से हुई। दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और हापुड़ में अचानक मौसम बदल गया। गाजियाबाद, फरीदाबाद और हापुड़ में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी सर्दी का एहसास कराया।
बुधवार की सुबह बारिश और हल्की हवा के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, महम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 48 घंटों में 2-3 डिग्री तक गिर जाएगा और इसके बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में वृद्धि होगी।